उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशानुसार रात्रि के समय सड़क मार्गों पर कोहरे जैसी स्थिति उत्पन्न होने से संभावित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी/ प्रभारी यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी नेतृत्व व पुलिस उपाधीक्षक, कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के निकट पर्यवेक्षण में कोटद्वार यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में बद्रीनाथ मार्ग के अन्तर्गत सिद्धबली बैरियर, बुद्धा पार्क, नजीबाबाद चौक तथा बी0ई0एल0 रोड़ पर विभिन्न प्रकार के वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये। जो कोहरे के समय पहाड़ों में चलने वाले वाहनों मुख्यतः ट्रक, ट्रैक्टर, डम्पर आदि बड़े वाहनों के सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और विदेशी लड़की को करीब देखकर भड़क गई अरुणिता
अपीलः-
➡️उक्त पहल में समस्त वाहन स्वामी /चालकों से अनुरोध है कि "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" के दृष्टिगत अपने वाहनों पर रात्रि में दृष्टव्य /फ्लोरेसेंट पेंट अथवा रिफ्लेक्टर लगवायें ताकि रात्रि में एवं कोहरे के समय किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न हो पाय।
➡️सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में जनपद पुलिस का सहयोग करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भारत माँ की रक्षा करते हुए शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी बनीं सैन्य अधिकारी