Uttarnari header

uttarnari

15 नवंबर, सोमवार को होगा लोकपर्व इगास पर राजकीय अवकाश

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके संबंध में आदेश जारी हो गया है। आदेश अनुसार अब इगास की सार्वजनिक छुट्टी 14 के बजाय 15 नवंबर को होगी। जहां इगास के दिन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में इगास (बग्वाल) के उपलक्ष्य में अवकास रहेगा। यह अवकास बैंकों/कोषागारों/उप कोषागारों में नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कैलिफोर्निया की रसोई में लगा पहाड़ी जखिया का तड़का  

बता दें सीएम धामी ने 14 नवम्बर को इगास की छुट्टी की घोषणा की थी। लेकिन, 14 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि इगास की सार्वजनिक छुट्टी 14 के बजाय 15 नवंबर को होगी। जिसकेआदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव संधू बोले- मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा, मांगी हर जिले से रिपोर्ट, दिए निर्देश

राजकीय अवकाश घोषित होने पर त्रिवेंद्र बोले- "कोई बहुत बड़ी बात नहीं है"   

जहां उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनमानस की मांग का सम्मान करते हुए उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस पर कुछ और ही कहना है। आपको बता दें जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस बारे में पूछा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है आपका क्या कहना है ? तो इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान है कि यह कोई बड़ी बात नहीं। जहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रदेश में जब छठ पर्व की छुट्टी हो सकती है तो इगास की छुट्टी करना कोई बड़ी बात नहीं। 

यह भी पढ़ें - इगास पर राजकीय अवकाश घोषित होने पर बोले त्रिवेंद्र- "कोई बहुत बड़ी बात नहीं है" 

Comments