Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : होण्डा सिटी कार से 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 13.11.2021 को वाहन संख्या UA 07N 8088 होन्डा सिटी कार जो कलियासौड़ से श्रीनगर की तरफ आ रही थी जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस कर्मियो ने रूकने का इशारा किया जो नही रूकी। 

यह भी पढ़ें - बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को होंगे बंद, 16 नवंबर से शुरू होंगी पंच पूजाएं  

जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा मोटर साईकिल से उक्त वाहन का पीछा किया तो भगवती मैमोरियल स्कूल श्रीकोट के पास जाम हाने के कारण उक्त वाहन का चालक वाहन को रोड़ के किनारे खडा कर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त वाहन चालक की पहचान योगेन्द्र रावत उर्फ योगी निवासी श्रीकोट श्रीनगर के रूप में की गयी। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की तलाशी ली गयी तो कार में 06 पेटी (72 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। 

यह भी पढ़ें - गढ़वाल क्षेत्र में इगास बग्वाल की महत्वता को जानें...

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0 95/2021 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम।

फरार अभियुक्त का नाम पताः- 

1. योगेन्द्र रावत उर्फ योगी निवासी श्रीकोट, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

बरामद मालः-

1. 06 पेटी (72 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब 

2. प्रयुक्त वाहन सं0- UA07N 8088 

पुलिस टीमः-

1. उपनिरीक्षक श्री मनोज रावत

2. आरक्षी 145 नापु0 अनुयाग तोमर

3. आरक्षी 377 नापु0 मुकेश आर्य

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटियों ने राजस्थान में बढ़ाया मान, जीता स्वर्ण पदक 

Comments