Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटियों ने राजस्थान में बढ़ाया मान, जीता स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरन्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है। आज हम राज्य की दो ऐसे ही बेटियों के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने राजस्थान की धरती पर न केवल उत्तराखण्ड की पहाड़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया है बल्कि नेशनल ट्रैकिंग कैंप में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन से क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे सूबे में खुशी की लहर है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मैक्स ने बाइक को मारी टक्कर, पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल  

आपको बता दें, कि राजस्थान के अजमेर में हुए आल इंडिया गल्र्स एनसीसी ट्रैकिंग कैंप में मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के आली खोल्टा निवासी कविता बोरा और सोमेश्वर के फाल्टा गांव निवासी निकिता नयाल ने उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। कविता बोरा अल्मोड़ा 77 यूके बटालियन सीनियर विंग की कैडेट हैं साथ ही  एसएसजे परिसर में छठे सेमेस्टर की छात्रा है। वहीं, निकिता भी एनसीसी कैडेट है। वहीं, 77 यूके बीएन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनिल बोस, ले. कर्नल भानू सत्याल, हरीश गिरी, सुबेदार दीपक सिंह, किशन सिंह चौहान, सोबन सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, रमेश सिंह चौहान आदि ने दोनों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा व पूरे प्रदेश का नाम दोनों बेटियों ने रोशन किया है।

यह भी पढ़ें - बगैर लाइसेंस कुत्ता पालना पड़ सकता है महंगा, पढ़िए पूरी ख़बर 

Comments