Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 08.11.2021 को तलाश / सर्च के दौरान ऑपरेशन स्माइल टीम को ऋषिकेश बस अड्डे के पास एक महिला अकेली बैठी दिखी, जिसकी शक्ल दिल्ली से गुमशुदा रेखा पत्नी श्री दिगपाल सिंह निवासी 1845/54-E, मोलड़बन्द विस्तार पहला 60 फुटा रोड़, बदरपुर, नई दिल्ली से मिलती-जुलती थी। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला को अपनेपन का एहसास दिलाकर विश्वास में लेकर पूछताछ की गयी तो उक्त महिला ने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर दिनांक 06.11.2021 को दिल्ली से ऋषिकेश आ गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला के सम्बन्ध में चौकी बस अड्ड़ा ISBT ऋषिकेश को सूचित किया गया। पम्पलेट पर अंकित महिला के पति दिगपाल को फोन के माध्यम से सूचना दी गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी मानसिक रोगी है। उनके द्वारा अपनी पत्नी की गुमशुदगी थाना बदरपुर, साउथ ईस्ट दिल्ली में लिखवाई गयी थी| जिसका डीडी नम्बर 059A है। उनके द्वारा बताया गया कि उनका भांजा सौर्य पटवाल जो देहरादून में रहता आप मेरी पत्नी को उसके सुपुर्द कर दिजिए। 

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी शीतल राज को मिलेगा सर्वोच्च साहसिक सम्मान 

उक्त महिला रेखा को चौकी बस अड्डा ऋषिकेश से कोतवाली ऋषिकेश में लाया गया। जहाँ पर उक्त महिला के पति श्री दिगपाल द्वारा बताये गये व्यक्ति सौर्य पटवाल उर्फ चीन्नू पुत्र शेर सिंह पटवाल* निवासी लेन न0 7, मकान नं0 195 बद्रीश कालोनी धर्मपुर डाण्डा देहरादून को तस्दीक कर जनपद पुलिस द्वारा कोतवाली ऋषिकेश परिसर में उक्त महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की महिला के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम:-

1. महिला उप निरीक्षक सुमनलता 

2. आरक्षी अनिल सिंह

Comments