Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : “फिटनेट ड्राइव” के अन्तर्गत पुलिस ने की 5 किलोमीटर की “WALK CUM RUN”

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस बल एक अनुसाशित बल है। पुलिस कार्मिकों की 24 घण्टे की ड्यूटी की व्यस्तता, बीमारियों से बचने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए पुलिस कार्मिकों का अपनी ड्यूटी के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/पुलिस लाईन/समस्त शाखा, यूनिट, उप यूनिट के पुलिस कार्मिकों की फिटनेस हेतु रविवार को पीटी, योगा, रन/वाक करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

यह भी पढ़ें - बगैर लाइसेंस कुत्ता पालना पड़ सकता है महंगा, पढ़िए पूरी ख़बर 

जिसके क्रम में आज दिनांक 14.11.2021 को जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों द्वारा 5 किलोमीटर की  “WALK CUM RUN” की गई। जो पुलिस कर्मिकों में तनाव को दूर करने, बेहतर नींद एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने, रक्त प्ररिसंचरण में सुधार, कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित, डायबिटिज, वजन (WEIGHT) को नियंत्रित करने में सिद्ध होगा। जिससे पुलिस कार्मिक अपनी डयूटियों का निर्वहन सफलता पूर्वक कर सकें। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति 

Comments