Uttarnari header

पुलिस ने नेपाली सिगरेट के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

चम्पावत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चालये गये अभियान क्रेक डाउन के तहत अवैध तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आज 20 नवंबर को थाना टनकपुर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशु अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी कैनाल कॉलोनी थाना बनबसा जनपद चंपावत को ज्ञान खेड़ा पंचायत घर के पास मुख्य हाईवे पर वाहन टाटा मैजिक नंबर यूके 03 टीए 0719 मैं कुल 10 पेटी जिनमें प्रत्येक पेटी में 25 डंडे कुल 5000 डिब्बी खुकरी नेपाली सिगरेट नाजायज परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त अवैध सिगरेट को चोरी छिपे नेपाल से तस्करी कर टनकपुर में बेचने हेतु लाया गया है। अभियुक्त को बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार : उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण को लेकर की चर्चा

14.36 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवक गिरफ्तार 

बीती 19 नवंबर को जनपद चम्पावत में कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम टनकपुर द्वारा गांधी मैदान के पास से 03 अभियुक्तों के कब्जे से 14.36 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली टनकपुर में FIR NO-106,107,108/2021 अन्तर्गत धारा 08/18/21 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अभियुक्तगण उपरोक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगण-

1- अनुभव शाह पुत्र अशोक साह निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट टनकपुर हाल पता एवन होटल ब्रह्मदेव नेपाल उम्र 28 ( 4.60 ग्राम स्मैक) 

2- देवेंद्र बिष्ट उर्फ हरीश पुत्र सौभान बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 11 कटान महेंद्र नगर प्रशासन कार्यालय के पास कंचनपुर नेपाल उम्र 26 (4.86 ग्राम स्मैक )

3- पूर्ण नंद भट्ट पुत्र रमेश भट्ट उर्फ रवि निवासी वार्ड नंबर 6 महेंद्रनगर कंचनपुर नेपाल हाल मनसा देवी रोपवे मार्केट जिला हरिद्वार उम्र 30 ( 4.90 ग्राम स्मैक)

यह भी पढ़ें - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां


Comments