उत्तर नारी डेस्क
राज्य स्थापना महोत्सव की खुशी में उत्तराखण्ड सरकार ने गरतांग गली की सैर करने वाले पर्यटकों को एक तोहफा देने का फैसला किया है। आपको बता दें राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड सरकार ने गरतांग गली की सैर निशुल्क कर दी है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। राज्य स्थापना महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न विभागों केे अधिकारियों की बैठक भी ली। जहां बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली में निशुल्क सैर की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - चिकित्सक और डिलीवरी ब्वाय के बीच विवाद, डिलीवरी ब्वाय के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश
बता दें गरतांग गली में सैर के लिए स्वदेशी पर्यटकों से 150 व विदेशी पर्यटकों से 600 रुपये शुल्क वन विभाग की ओर से लिया जाता है, लेकिन राज्य स्थापना दिवस यह शुल्क माफ किया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद में एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान सहित खेल गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर जनपद मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी नगर निकायों में सफाई अभियान चलाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को आठ से 10 नवंबर तक कोविड-19 की दूसरी डोज के लिए जनपद के नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा के दो मुख्य आरोपी शरद व मल्लिका पंत गिरफ्तार