Uttarnari header

वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यासीन के पिता का आकस्मिक निधन, शोक की लहर

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यासीन के पिता रमजानी का कल देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से ऊधम सिंह नगर जिले के पत्रकारों में शोक का माहौल है। वहीं आज उनके निवास स्थान ग्राम गऊघाट में नगर के पत्रकारों ने पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए शोक जताया। वही वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यासीन ने बताया कि उनके पिता रमजानी पिछले 10 वर्ष से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे कल देर रात रमजानी का उन्होंने अपने निवास स्थान ग्राम गऊ घाट में अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर किच्छा के पत्रकार अब्दुल अली तन्हा, रंजीत सिंह मान, सुरजीत कामरा, विकास दावड़ा, वेद प्रकाश यादव, शिवम शर्मा, राज सक्सेना, मनीष सिडाना, विशाल शर्मा, प्रसून अग्रवाल, सहित कांग्रेसी नेता गणेश उपाध्याय सहित पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़, छोटू कोली पूर्व ग्राम प्रधान देवरिया चंदन पांडे इंद्रपाल सिंह, रूबल कुलदीप लक्की, जर्नादन सिंह, कुलवन्त सिंह आदि ने शोक जताया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ऋषभ पंत के कोच का निधन, लिखी भावुक पोस्ट  

Comments