Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा, एक ने ऐसे बचाई जान, दूसरा लापता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के श्रीनगर से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां बीते बुधवार देर रात बदरीनाथ जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में एक की जान तो बच गयी परन्तु दूसरा लापता बताया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ है। जहां वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों के नाम संदीप राठी और आकाश राठी है और दोनों चचेरे भाई हैं। जो कि बदरीनाथ जा रहे थे परन्तु इस दौरान श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के पास वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा। जहां आकाश ने तो अपनी जान नदी के बीच एकपत्थर को पकड़ कर बचाई। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने "अपणि सरकार" एवं "उन्नति पोर्टल" का किया उद्घाटन, घर बैठे उठा सकेगें इन सेवाओं का लाभ

तो वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट श्रीनगर तुरंत घटना स्थल पहुंची। राहत-बचाव टीम हादसे वाली जगह पहुंची तो देखा कि आकाश नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए है। फायर सर्विस यूनिट ने आकाश को रस्सों में बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं कार सवार संदीप अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। बता दें, दोनों हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले हैं और बदरीनाथ जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें - लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी बोले - साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत

Comments