उत्तर नारी डेस्क
युवाओं का इन दिनों मॉडलिंग की तरफ रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में कोटद्वार पी.जी. कॉलेज के पूर्व शासन अध्यक्ष सूरज राणा की ओर से मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने कोटद्वार में मिस्टर एंड मिस कोटद्वार प्रतियोगिता का आयोजन किया हैं। जिसमें 100 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 15 लड़कियों और 15 लड़कों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व एक माह से कॉर्बेट पैराडाइस होटल में किया जा रहा है। जिसका कल 7 नवंबर को ग्रैंड फिनाले होगा। जिसमें प्रतिभागी जलवे बिखेरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।
यह भी पढ़ें - 09 नवंबर 2021 को गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस मनाएगा उत्तराखण्ड क्रान्ति दल
आयोजक सूरज राणा का कहना है कि, ऐसे कई युवा हैं जिनमें मॉडलिंग का क्रेज तो होता है लेकिन उचित प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण वह अपने टैलेंट को प्रदर्शित नहीं कर पाते। ऐसे ही युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने हेतु उन्होंने फैशन शो आयोजित किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि मिस्टर एंड मिस कोटद्वार एक प्रतियोगिता होने के साथ यह लोगों की जड़ों से जोड़ने का एक प्रयास है। वहीं, उन्होंने बताया कि आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन स्किल, वॉक आदि के आधार पर फिनाले में विजेता का चयन किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड का नाम मनोरंजन जगत में रोशन करने वाली, मिस यूनीवर्स 2015 का ख़िताब जीतने वाली कोटद्वार निवासी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 4 नवंबर यहाँ शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अपनी इन्हीं खूबियों के चलते अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी वजह से उनके लाखों दीवाने हैं।
यह भी पढ़ें - अब लोक कला के अलावा हिमालयी जानकारी से भी रूबरू होंगे पर्यटक, जानें कैसे