Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 10 साल के प्रभु भट्ट की बॉलीवुड में धूम, इस फिल्‍म में आने वाले हैं नजर

उत्तर नारी डेस्क

कहने को उत्तराखण्ड छोटा राज्य है, लेकिन उत्तराखण्ड में कलाकारों की कमी नहीं है। प्रदेश के युवा अपने हुनर से न सिर्फ अपना बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी कामयाबी का लोहा मनवा रहे है। इसी कड़ी में एक नाम और जु़ड़ गया है तीर्थनगरी ऋषिकेश निवासी प्रभु भट्ट (10 वर्षीय) का। तीर्थनगरी के प्रभु भट्ट एक ऐसे कलाकार हैं, जो कम उम्र में ही बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि इस वर्ष प्रभु की पद्मा सिद्धि फिल्मस के बैनर तले बनी 'सौम्या गणेश' और जंगली प्रोडक्शन की फिल्म 'बधाई दो' रिलीज होने जा रही है। बधाई दो, बालीवुड फिल्म 'बधाई हो' का सीक्वल है। खास बात ये है कि इस फिल्म में प्रभु भट्ट अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के भांजे की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, प्रभु जी-5 वेब सीरीज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं। हाल ही में प्रभु भट्ट ने एक चॉकलेट कंपनी के मशहूर विज्ञापन में भी एक्टिंग की थी, जिसकी खूब तारीफ़ भी हुई।

यह भी पढ़ें - अमेरिका में उत्तराखण्ड की मीनू ने बढ़ाया देश का मान, जीता मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब

महज दस साल के हैं प्रभु भट्ट

आपको बता दें कि आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी प्रभु भट्ट महज दस साल के हैं। एनडीएस स्कूल श्यापुर में चौथी कक्षा के छात्र हैं। प्रभु भट्ट के पिता ऋषि राज भट्ट फिल्मों से जुड़े रहने के साथ साथ एक राइटर भी हैं, जबकि उनकी माता नीलम गृहणी हैं। वहीं, प्रभु भट्ट ने बताया कि उनके पिता ऋषिराज भट्ट उन्हें एक्टिंग और डायलॉग बोलना सिखाते हैं। प्रभु भट्ट का सपना है कि स्कूली शिक्षा के बाद वह थिएटर की बारीकियां सीखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाएं। बता दें की प्रभु भट्ट रायफलमैन जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित जेएसआर प्रोडक्शन की फिल्म '72 आवर्स: मार्टियर हू नेवर डाइड' में भी अभिनय कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें - देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने पर धामी सरकार के फैसले से खुश नहीं दिखे त्रिवेंद्र रावत 


Comments