उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव 2021 नजदीक है। चुनावी माहौल में सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है। सभी दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने शुरू कर दिए है। अब वहीं बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे। जिसका ऐलान उन्होंने उत्तरकाशी में किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यूकेडीडी के रोहित डंडरियाल की कोटद्वार को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाने की मांग
आपको बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड हैं। जहां दौरे के दूसरे दिन ही वे उत्तरकाशी पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह ऐलान किया है कि अजय कोठियाल गंगोत्री से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद रैली के साथ रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वहीं, मनीष सिसोदिया ने दौरे के पहले दिन जहां प्रदेश के व्यापारियों से संवाद कर उन्हें साधने का काम किया है। तो वहीं दूसरे दिन उत्तरकाशी में आम जन का मन टटोल रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आख़िरकार उत्तराखण्ड की सत्ता किसके हाथ लगती है। कौन सी पार्टी जनता का दिल जीत पाती है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : इगास-बग्वाल के भैलो का शानदार आगाज, भैलो के अग्निपुंजों के साथ जमकर थिरके लोग