Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कोरोना की दस्तक, ये क्षेत्र बनें कंटेनमेंट जॉन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। लोगों द्वारा लगातार कोरोना के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही। कहीं उनकी ये लापरवाही अब भारी ना पड़ जाए। वहीं, राजधानी देहरादून में कोरोना के लगातार अधिक मामले मिलने से कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए हैं। बता दें कि आज ही इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें एकेडमी के ही हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही देहरादून के कई क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें - दो सगी बहनें बनी नशा तस्कर, कोरियर की आड़ में करती थी नशे का धंधा 

बता दें कि जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार ने देहरादून जिले के इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई, जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी और डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के कारण क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - देवभूमि में पाप, खेल-खेल में एक बच्चे ने दूसरे के साथ किया कुकर्म 

Comments