उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले में जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त 04 महिलाओं सहित 01 व्यक्ति को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने जिले में अवैध काम करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना कुण्डा क्षेत्र के गोविन्द कालोनी वहद ग्राम सरवरखेड़ा में कुछ दिनों से अनैतिक व्यापार (जिस्मफरोशी) से सम्बन्धित सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर विश्वास कर तत्काल मुखबिर मामूर किये गये तथा उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। जिसमें 01 नवंबर को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोविन्दपुर ग्राम सरवरखेड़ा में मकान में दबिश दी गयी। जिसमें मौके पर रणजीत सिंह, जेबा, निशा पाण्डे, शबाना, मुन्नी को अनैतिक व्यापार (जिस्मफरोशी के धन्धे) में लिप्त पाया गया। जिसके आधार पर कारण गिरप्तारी बताते हुये अन्तर्गत धारा 3/4/5/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से जिस्मफरोशी से सम्बन्धित सामग्री बरामद की गयी तथा जिस्मफरोशी का धन्धा चलाने वाली अफरोज जहाँ, दानिश को मुकदमा वाला में वांछित किया गया। उक्त अपराध सामाजिक बुराई होने के कारण तथा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही किये जाने के परिपेक्ष्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियो व क्षेत्र की जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 5 माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत
1- अपराध करने का तरीका उक्त मकान अफरोज जहाँ पत्नी स्व0 तैमूर का है। जो अपने पुत्र दानिश के साथ बाहर की लड़कियों/तलाकशुदा औरतो को अपने घर में बुलाकर तथा ग्राहको को भी अपने घर मे बुलाकर जिस्मफरोशी का धन्धा चलाती है। शक न होने पाये इसलिये एक समय में एक ही ग्राहक को बुलाती है और जब वह चला जाता है तो दूसरे ग्राहक को बुलाती है। जिसके ऐवज में ग्राहको से मोटे पैसे वसूल करती है।
2- नाम पता अभियुक्तगण -
1- रणजीत सिहं S/o रक्षपाल सिंह R/0 ग्रा. गढ़ीइन्द्रजीत चौकी प्रतापपुर PS - काशीपुर ( उ. सिं. नगर) उम्र 32 वर्ष (ग्राहक)
2- जेबा W/O वसीम R/0 खत्रियान बी 13 थाना कोतवाली बिजनौर (बिजनौर) UP हाल गोविन्द नगर सरवरखेडा थाना कुण्डा (उ. सि. नगर) उम्र - 26 वर्ष (अफरोज जहां की पुत्री)
3- निशा पाण्डे W/O मोहन चन्द्र पाण्डे R/0 ग्रा. धमोला PS. - कालाढूंगी (नैनीताल) हाल ठाकुरद्वारा चुंगी होलिका मन्दिर के पास PS- ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) UP उम्र 30 वर्ष (तलाकशुदा)
4- शबाना W/O सलाउद्दीन R/O गुलरभट्टी (शक्ति नगर) P.S रामनगर (नैनीताल) उम्र 26 वर्ष (तलाकशुदा)
5- मुन्नी W/O रमेश R/O नई बस्ती शरीफ नगर PS- ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) UP हाल निवासी गोविन्द नगर सरवरखेडा थाना कुण्डा (उ.सि. नगर) उम्र 38 वर्ष (तलाकशुदा) अभियुक्ता बातचीत में बंगाली प्रतीत होती है। जिसके मूल पते के सम्बन्ध में विस्तृत जाँच की जायेगी।
6-दानिश पुत्र स्व0 तैमूर हुसैन निवासी गोविन्दनगर सरबरखेड़ा थाना कुण्डा जनपद- ऊधम सिंह नगर (वांछित/मकान स्वामी/गैंगलीडर)
7- अफरोज जहाँ पत्नी स्व० तैमूर हुसैन निवासी गोविन्दनगर सरबरखेड़ा थाना कुण्डा जनपद- ऊधम सिंह नगर (वांछित/मकान स्वामी/गैंगलीडर)
3- बरामदगी विवरण
1- देह व्यापार में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री- 03 प्रदर्श में
2- देह व्यापार से सम्बन्धित धनराशि - 6950/- रूपये (अभियुक्ताओ से बरामद )
3- आपराधिक इतिहास - मूल पता व आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पटाखों की कीमतों में उछाल