Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 5 माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। वहीं, अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। अब सभी को कोरोना रोकथाम के लिए सावधान और सतर्कता बरतनी भी जरूरी है। क्यूंकि आपकी जरा सी लापरवाही कोरोना संक्रमण को एक बार फिर पैर पसारने का मौका दे सकती है। वैसे तो आप जानते ही है कि विशेषज्ञ पहले ही कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दे चुके हैं। वहीं, इस बीच प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले से एक भयावह खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में भर्ती 5 महीने के कोरोना संक्रमित बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जिससे लोग डरे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें -  NEET 2021, पिथौरागढ़ के सार्थक ने 165वीं और देहरादून के कार्तिकेय ने 973वीं रैंक की हासिल

बता दें कि बच्चे के माता-पिता नेपाल निवासी हैं। 5 महीने का बच्चा प्रशांत चंद बुखार और खांसी से पीड़ित था। जिसके बाद परिजन 5 माह के बच्चे को इलाज के लिए नेपाल के अस्पताल में लेके आए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे की हालत और बिगड़ती देख बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया। जिसके बाद रविवार को परिजन बच्चे को बेहतर इलाज के लिए झूलाघाट के रास्ते होते हुए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लेकर आए। यहां एंटीजन जांच की गई तो बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं, इलाज के दौरान रात 2 बजे मासूम की मौत हो गई। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैं।

यह भी पढ़ें -  हाथियों की हलचल से ग्रामीणों में डर, वन विभाग भी हुआ अलर्ट 

Comments