Uttarnari header

uttarnari

इगास बग्वाल के कार्यक्रम में हरक सिंह रावत पर आया देवता

उत्तर नारी डेस्क 

दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाना वाला इगास पर्व पूरे उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाया गया। शाम होते ही घर दीपक की रोशनी से और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठे। वहीं, इगास पर्व के मौके पर रविवार की देर शाम देहरादून के रायपुर विधानसभा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन  किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ें - गढ़वाल क्षेत्र में इगास बग्वाल की महत्वता को जानें... 

आपको बता दें, कि आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और अन्य कई प्रसिद्ध लोक कलाकार भी शामिल हुए। जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से चार चांद लगा दिए। वहीं, सोशल मीडिया पर इगास पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि जब पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो तभी वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत पर देवता प्रकट हो गया। जिससे माहौल गंभीर हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें - इगास बग्वाल के उत्सव में अनिल बलूनी और जुबीन नौटियाल शामिल 

Comments