Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला ने अपने सोलमेट को लेकर दिया हिंट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड का नाम मनोरंजन जगत में रोशन करने वाली, मिस यूनीवर्स 2015 का ख़िताब जीतने वाली कोटद्वार निवासी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में बनी है। आपको बता दें उर्वशी रौतेला उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में जुटी रहती हैं। इसी वजह से उनके लाखों फैंस हैं और उन्ही फैंस के लिए वह मजेदार सामग्री के साथ कुछ न कुछ अलग मनोरंजन करती रहती है। अब इसी क्रम में उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम ट्रेंड पर ध्यान दिया। जहां लोग अपने भविष्य के साथी या सोलमेट की भविष्यवाणी करने के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर का उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें - भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर कहे अपशब्द 

यह तो सब जानते ही हैं की उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। तो उर्वशी रौतेला ने भी इस ट्रेंड को फोलो करते हुए अपने सोलमेट या भविष्य के साथी के नाम का पहला अक्षर जानने क लिए इंस्टाग्राम फ़िल्टर का उपयोग किया और वीडियो को इंस्टाग्राम पे पोस्ट कर दिया। क्योंकि वह इस बारे में बहुत उलझन में लग रही थी कि उनके भविष्य के साथी का वास्तविक पहला प्रारंभिक क्या हो सकता है, तो उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों से पूछा "क्या वह वी, डब्ल्यू, वाई या के है"। जिसके बाद उनके फैंस लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं और ऋषभ पंत के नाम से उनकी खूब चुटकी भी ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और विदेशी लड़की को करीब देखकर भड़क गई अरुणिता

बता दें उर्वशी रौतेला दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है। हाल ही में उर्वशी रौतेला को यूएई का गोल्डन वीज़ा मिला था। इसके साथ ही उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली ‘मिस यूनीवर्स फाइनलिस्ट’ भारतीय महिला की उपलब्धि भी प्राप्त है। फ़िलहाल वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला इस समय अपनी आगामी एक्शन फिल्म के लिए नीदरलैंड में हैं, जिसमें वह अपने स्टंट्स खुद करने वाली है, फिल्म का नाम अभी तक बताया नहीं गया है। 

यह भी पढ़ें - 223 शैक्षणिक पदों पर निकली भर्तियां, उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में दूर होगी शिक्षकों की कमी

Comments