Uttarnari header

uttarnari

भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर कहे अपशब्द

उत्तर नारी डेस्क 

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले भाजपा के हरिद्वार से खानपुर सिखरी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन चुके हैं। हाल ही में चैम्पियन का सोशल मीडिया में एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपशब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद से विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मास्टर जी ने पहली पत्नी होते हुए की दूसरी शादी, अब खा रहे जेल की हवा 

बताते चलें विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी अपने कई विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बन चुके हैं। कभी तमंचे के साथ डिस्को करते हुए उत्तराखण्ड को गाली देते हुए तो कभी अपने ही पार्टी के विधायक को धमकाते हुए ऑडियो भी उनके वायरल हो चुके हैं। उससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र को धमकाने वाला ऑडियो भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वायरल हुआ था। वहीं, अब विगत दिनों में पंजाब के नवांशहर में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि कुंवर प्रणव सिंह शामिल हुए थे। वह जब सहारनपुर से रवाना हो रहे थे यह बयान उनका उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे थे कि उनकी पहचान अपने समाज में विशेष रूप से है। उनकी पहचान केवल भाजपा से ही नहीं है बल्कि शिक्षा और व्यक्तित्व से भी है। उनके इन बयानों के कारण बीजेपी की बहुत छीछालेदर हुई थी। वहीं, अब देखना है कि क्या बीजेपी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गाली देने वाले इस विधायक पर कोई कार्यवाही की करती है या फिर इस मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : गजराज ने गश्त पर गए वन कर्मियों को दौड़ाया, जानें फिर क्या हुआ 

बता दें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बागी विधायक हैं, जिन्होंने 2016 में कांग्रेस के 9 विधायकों के साथ बीजेपी में सदस्य्ता ली थी। प्रणव सिंह पहले कांग्रेस में हुआ करते थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी जीता था। हालांकि, 2016 में वह उन नौ कांग्रेस विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और बीजेपी में शामिल हुए थे। प्रवण सिंह पहले भी अपने कई वायरल वीडियो और बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सरकार का एलान, ओलंपिक में मेडल जीतने पर मिलेंगे दो करोड़ और नौकरी 

Comments