उत्तर नारी डेस्क
कोरोना महामारी का दंश सभी ने देखा। पिछले 2 साल में कोरोना से हुए नुकसान, अपनों को खोने का गम और महामारी में बेरोजगारी इसकी भरपाई भी कोई कर नहीं सकता। परन्तु अभी भी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है। हालंकि अब धीरे धीरे कोरोना के मामलो में काफी कमी आयी है। तो वहीं, अब ताजा मामला रानीपुर कोतवाली का है। जहां वाहन चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिस से पुलिस में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स
बता दें ,क्षेत्र की पॉश कालोनी शिवालिक नगर निवासी संदीप भदौरिया ने रविवार को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। रानीपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली की हवालात में रखा था। सुबह के वक्त जब कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिसकर्मी उसे मेडिकल परीक्षण के लिए मेला अस्पताल ले गए। तो वहां मेडिकल जांच में आरोपित कोरोना संक्रमित निकला। यह सुनकर पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपित को आनन-फानन में मेला अस्पताल पहुंचाया गया और कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया गया।
यह भी पढ़ें - 223 शैक्षणिक पदों पर निकली भर्तियां, उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में दूर होगी शिक्षकों की कमी
तो वहीं, आरोपी के संपर्क में आए कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। वहीं, कोतवाल के संपर्क में भी कई अन्य लोग आए थे। जिनका टेस्ट भी कराया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वह अपने समेत नौ पुलिसकर्मियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराएंगे। बताया कि आरोपी को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश कर रहे हैं, उसके बाद ही आरोपी को आइसोलेट या अस्पताल भेजने की तैयारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा, राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी ये सौगात