Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवक-युवती को प्रेम विवाह रचाना पड़ा महंगा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुड़की जिले में युवक युवती को प्रेम विवाह रचाना महंगा पड़ गया है। आपको बता दें प्रेम विवाह करने पर नाराज भाई ने युवती को अब मायके में आने से ही रोक दिया है। चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते है। मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से है। जहां एक युवती ने कुछ समय पहले एक युवक से प्रेम विवाह किया। युवती का भाई उसके प्रेम विवाह के खिलाफ थे। इसके बावजूद युवती ने उनकी मर्जी के बिना ही प्रेम विवाह कर डाला। 

यह भी पढ़ें - सोने की माला चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार 

अब जब युवती आज बुधवार को अपने मायके में मां से मिलने आई, तो उसके भाई और भाभी ने उसे घर में घुसने से रोक दिया। जिसका युवती ने विरोध भी किया लेकिन नाराज भाई ने युवती को धमकी दे दी। जिसे लेकर मौके पर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद युवती अब सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची हैं। युवती ने अब पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में सिविल लाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि युवती की तहरीर की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, ATM कार्ड बदलकर बुजुर्गों के साथ ठगी, कई वारदातों को दिया अंजाम 


Comments