उत्तर नारी डेस्क
बीती रात बिजनौर से धर्मनगरी हरिद्वार आ रही मुरादाबाद डिपो की बस श्यामपुर थाना क्षेत्र के तिरछापुल के पास पलटकर सड़क से नीचे गिर गई। इस दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 यात्री घायल हो गए। वहीं, जानकारी मिली है कि दो यात्रियों की हालत गंभीर है। श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान चलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
बता दें कि श्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुरादाबाद डिपो की बस बिजनौर से हरिद्वार आ रही थी। इस दौरान वह रात करीब 8 बजे साइड लेने के चक्कर में बस पलटकर सड़क से नीचे गिर गई। वहीं, इस हादसे का शिकार हुए 15 घायलों में से केवल 6 यात्रियों के ही नाम और पते की जानकारी मिल सकी है। 1- मातम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58, 2- रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, 3- भागमती देवी पत्नी महात्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष, 4- दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष, 5- जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष, 6- बॉबी पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष।
यह भी पढ़ें - उर्वशी रौतेला और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की प्राइवेट बातचीत लीक, ये थी वो प्राइवेट बात