Uttarnari header

uttarnari

बेरीनाग में महिला के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

महिला के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को थाना बेरीनाग पुलिस ने चन्द घण्टों के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीती 19 दिसंबर को बेरीनाग निवासी एक महिला द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई कि 19 दिसंबर को समय प्रात: 02:50 बजे लगभग बेरीनाग निवासी बलवन्त सिंह मेहता द्वारा महिला के कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की गयी। महिला की तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में बलवन्त सिंह मेहता के विरूद्ध धारा- 354 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बलवन्त सिंह मेहता पुत्र स्व0 खुशाल सिंह, निवासी- जवाहर चौक बेरीनाग उम्र- 36 वर्ष को चन्द घण्टों के अन्दर ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 


Comments