Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति को थाना जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सेल और SOG की मदद से हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीती 3 अक्टूबर को थाना जाजरदेवल में वादी पंकज चंद्र पांडेय ने तहरीर दी कि अमित मिश्रा पता अज्ञात ने वादी को फोन के माध्यम से उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार रुपये की ऑनलाईन ठगी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा- 420 IPC बनाम अमित मिश्रा पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 मनोज पाण्डे, थाना जाजरदेवल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल व SOG की मदद से सुरागरसी-पतारसी करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों पर तलाश करते हुए दिनांक- 19.12.2021 को उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 यासीन पुत्र मजर हुसैन निवासी आबिद मार्केट करौला थाना मझौला तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष जो वर्तमान में कुछ समय पूर्व से हल्द्वानी में रह रहा था, को काठगोदाम हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो0 यासीन द्वारा अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर अमित मिश्रा व शुक्ला नाम से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत किया जा रहा है । 

यह भी पढ़ें - नशे में चूर होकर हुड़दंगियों ने 02 मोटरसाइकिल पर लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार 


Comments