उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भाजपा से इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली है कि उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल हलचल पैदा हो गई है। वहीं, अब ये चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या हरक सिंह रावत कांग्रेस का दमन एक बार फिर थामेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय में चल रही कैबिनेट मीटिंग को छोड़कर हरक सिंह रावत गुस्से में निकल गए। हरक सिंह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर सरकार से बात कर रहे थे। लेकिन जब आज की कैबिनेट में भी ये मुद्दा नहीं आया तो हरक नाराज हो गए और कैबिनेट मीटिंग बीच मे छोड़कर अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा से इस्तीफा देने की ख़बर से इनकार किया है। हालांकि, उन्होंने कैबिनेट बैठक में हरक सिंह की नाराजगी की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणि बडोनी की जयन्ती पर UKD ने दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि