Uttarnari header

uttarnari

विवाह समारोह से शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों की कार खाई में समाई, एक मौत, चार गंभीर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के बेतालघाट के समीपवर्ती अमेल गांव से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे ओडाबास्कोट गांव के ग्रामीणों की कार घिरोली पुल के समीप पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गयी है। 

बता दें घटना शुक्रवार मध्य रात्रि की है। जहां ओडा़बास्कोट (बेतालघाट) से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे ग्रामीणों की कार घिरोली पुल के समीप वाहन पर से संतुलन खो बैठने से करीब पचास मीटर खाई में पलटता चला गया। जिसमे सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें - देहरादून : फूलगोभी की सब्जी खाई, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर  

वाहन के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। थाना पुलिस बेतालघाट को भी सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष बलवंत सिंह कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के अंदर फंसी लीला देवी (52) पत्नी श्री राम निवासी ओडा़बास्कोट, पूजा, तुलसी देवी, पीयूष सभी निवासी ओडा़बास्कोट को बाहर निकाला और आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सभी को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहीं रास्ते में हालत बिगड़ने पर एक महिला को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतका के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी वर्चुअली आम जनता कर सकेंगे आमने-सामने बात, टू-वे कम्यूनिकेशन के माध्यम से भी होगी जन समस्याओं की सुनवाई 

Comments