Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : फूलगोभी की सब्जी खाई, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में फूलगोभी की सब्जी खाने से कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे साथी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बासी फूलगोभी की सब्जी खाई थी। जिस वजह से दोनों की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद दोनों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं, मृतक की पहचान सुरेंद्र दास पुत्र लालजी दास उम्र 50 वर्ष, निवासी मकई पुर थाना गोंडा जिला कटिहार बिहार, हाल उदय कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई।


बता दें कि, पुलिस को आज दून अस्पताल की ओर से सूचित किया गया कि एक सुरेंद्र दास नामक व्यक्ति को बीती 2 दिसंबर को फूड प्वाइजनिंग होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी मिली है कि यह घटना जीएमएस रोड स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट की हैं। जहाँ, दो मजदूर सुरेंद्र और केदार ने फूलगोभी की बासी सब्जी खाई, जिससे दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद ठेकेदार दिनेश ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र दास ने दम तोड़ दिया, जबकि केदार का उपचार चल रहा है। वहीं, मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद वह देहरादून पहुंच गए हैं।


Comments