Uttarnari header

uttarnari

हादसे के बाद जिंदा थे CDS बिपिन रावत, मांग रहे थे पानी

उत्तर नारी डेस्क 

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर हादसे में निधन हो गया है। वहीं हेलीकॉप्‍टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये घटना कुन्नूर की पहाड़ियों में हुई, जहां पर बहुत से चाय के बागान मौजूद हैं। फ़िलहाल वायुसेना के मुताबिक हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। तो वहीं अब घटना के कुछ चश्मदीद ग्वाह भी मीडिया के सामने आ रहे हैं, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जनरल रावत क्रैश के बाद भी जिंदा थे और उन्होंने घटना को बयान किया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के सुमित पुरोहित को Scam 1992 वेब सीरीज के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड 

जिंदा थे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मांग रहे थे पानी

घटना के चश्मदीद ग्वाह ठेकेदारी का काम करने वाले शिव कुमार ने कहा कि मैं बुधवार को वो अपने भाई से मिलने जा रहा था, जो एक चाय के बागान में काम करता है। तभी उन्होंने देखा कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और वहां से जोरदार आवाज आई। वो तुरंत अन्य लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे। वहां पर चारों ओर आग लगी थी।

शिवकुमार के मुताबिक उन्होंने तीन लोगों को गिरते देखा। जिसमें एक आदमी जीवत था। उन्होंने पानी मांगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत एक चद्दर लाई और उन्हें उसमें लपेट दिया। बाद में रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और उन्हें ले गई। शिवकुमार के मुताबिक 3 घंटे बाद किसी ने उन्हें बताया कि जिस व्यक्ति से उन्होंने बात की थी, वो जनरल बिपिन रावत थे। उन्होंने उनकी कई फाइल तस्वीरें भी देखीं।

शिवकुमार ने नम आंखों से कहा कि मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि जिस आदमी ने देश के लिए इतना कुछ किया, उन्हें अंतिम समय में पानी नहीं मिला। मैं पूरी रात सो नहीं पाया। 

बता दें आज 3 कामराज रोड नई दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को पीएम मोदी समेत देश की बड़ी हस्तियों और कई नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। 

यह भी पढ़ें - CRPF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या 


Comments