Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : सावधान, पालतू कुत्तों का लाइसेंस न होने के कारण मालिकों के कट रहे हैं चालान

उत्तर नारी डेस्क

अगर आपके घर में कुत्ता है या फिर आपको कुत्ता पालने का शौक है तो ये ख़बर आपके लिए ही है। आपको बता दें अब कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना ज़रूरी है। ऐसा ना करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। तो वहीं देहरादून में कुत्ता पालने के लिए अब डॉग लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में नगर निगम ने बीते दिन पालतू कुत्तों का लाइसेंस न बनवाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 50 लोगों का चालान काटा है। इन व्यक्तियों ने अपने पालतू कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया था। जिनका नगर निगम के वरिष्ठ नगर पशु चिकित्साधिकारी डा. डीसी तिवारी के निर्देशन में बीते रविवार को पैसेफिक हिल सोसाइटी में शिविर लगाकर 18 व्यक्तियों के पालतू कुत्तों का पंजीकरण कर लाइसेंस बनाया गया और 22 व्यक्तियों से आनलाइन आवेदन कराया गया है। साथ ही निगम ने रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी में भी शिविर लगाकर पालतू कुत्तों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आने-जाने वाले ध्यान दें, कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए सरकार ने जारी की SOP

आपको बता दें कि देहरादून नगर निगम की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी देहरादून के लोग अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं। इतना ही नहीं, जिन्होंने पिछले साल पंजीकरण कराया था, उन्होंने इस बार नवीनीकरण नहीं करवाया है। पिछले साल देहरादून में करीबन 4 हजार कुत्तों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें से इस साल सिर्फ 800 कुत्तों का नवीनीकरण किया गया है। वहीं, अब लोगों की लापरवाही को देखते हुए निगम ने आगामी हफ्ते से कुत्ता मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही के लिए 4 टीम गठित की। जो अब सुबह, शाम शहरभर में घूमकर पालतू कुत्तों का सर्वे करेगा। साथ ही पंजीकरण ना होने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा। जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना और तीसरी बार में सीधा मुकदमे की कार्यवाही होगी। वहीं निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी बताते है कि शहर में लोग सुबह-शाम सैर के लिए अपने पालतू कुत्ते को संग लेकर निकलते हैं और ये कुत्ते जगह-जगह गंदगी फैलाते हैं और लोगों पर गुर्राते भी हैं। जिसको देख नगर निगम पिछले कुछ दिनों से पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने को लेकर गंभीर है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना एंटीजन टेस्ट, 18 मिले कोरोना संक्रमित   

Comments