Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : हरिपुर कला में अवैध शराब को पूर्ण प्रतिबंध करने के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन

उत्तर नारी डेस्क

आज 1 दिसम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल श्यामपुर द्वारा हरिपुर कला में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने के संबंध में थाना अध्यक्ष रायवाला को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत एवं मंडल महामंत्री अंकित बहुखंडी ने कहा कि ग्राम सभा हरिपुर कला में अवैध शराब दिन प्रतिदिन धड़ल्ले से बिक रही है। गली गली में कई विद्यालय स्कूलों के नजदीक शराब माफिया शराब की बिक्री बेधड़क बिना किसी डर, बिना किसी भय के कर रहे हैं। जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्ण रूप से विरोध करता है और थाना अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए अवैध शराब को पूर्ण तरीके से क्षेत्र से प्रतिबंध किया जाए। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : IAS दीपक रावत बने उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के निदेशक 

बता दें शराब दिन प्रतिदिन कई लोगों के घर बर्बाद करने का कारण बन रही है स्थिति इतनी गंभीर है कि गांव के लोग आम मानस एवं छात्र छात्राएं भी गलियों से निकलने में कतराते हैं। ज्ञापन में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल श्यामपुर हरिपुर कला के लोगों द्वारा निवेदन किया गया है कि यदि आगे कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती है। तो जगह के साथ-साथ शराब माफियाओं के नाम भी सार्वजनिक कर लोगों के आगे एवं प्रशासन के आगे खोले जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी विपिन कुकरेती, मंडल उपाध्यक्ष संजय राणा, मंडल मंत्री मयंक राणा, मंडल कोषाध्यक्ष आशीष राणाकोटी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अतुल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आने-जाने वाले ध्यान दें, कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए सरकार ने जारी की SOP

Comments