Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : IAS दीपक रावत बने उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के निदेशक

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड सरकार ने जहां बीते दिन कुछ 35 आईएएस अफसरों के तबादले किये थे। तो वहीं आज बुधवार को उत्तराखण्ड शासन ने बड़ा आदेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी दीपक रावत को कुमाऊं का नया कमिश्‍नर बनाया गया है। गुरुवार यानी कल उनके कार्यभार ग्रहण करने की संभावना भी जताई जा रही है। 

बता दें अभी तक दीपक रावत प्रबंध निदेशक पिटकुल, निदेशक उरेड़ा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिससे अवमुक्त कर दिया गया है। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस दीपक रावत को प्रबंध निदेशक पिटकुल, निदेशक उरेड़ा की पद से अवमुक्त करते हुए आयुक्त, कुमाऊं मंडल एवं निदेशक आरएस टोलिया, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही दीपक रावत के पास कुम्भ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी बरकरार रहेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आने-जाने वाले ध्यान दें, कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए सरकार ने जारी की SOP 

बताते चलें आईएएस अधिकारी दीपक रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। मसूरी में प्रारंभिक शिक्षा के बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से उन्होंने इतिहास में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद जेएनयू से एमफिल किया। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा के दौरान दीपक रावत की मुलाकात बिहार के होनहार छात्रों से हुई। ये छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उनसे प्रभावित होकर इन्होंने भी तैयारी शुरू कर दी। 2007 में दीपक रावत ने सिविल सेवा परीक्षा पास की और वह उत्तराखण्ड कैडर के अफसर बन गए। वह अपनी खास कार्यशैली के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं। साथ ही उनकी अपनी कार्यशैली के चलते काफी फैन फालोइंग है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : सावधान, पालतू कुत्तों का लाइसेंस न होने के कारण मालिकों के कट रहे हैं चालान 

Comments