Uttarnari header

uttarnari

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल का किया गया भ्रमण

उत्तर नारी डेस्क 

आज 27.12.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण किया गया। जहां सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में जिन कर्मियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत एवं स्थानांतरण संबंधी समस्याएं प्रस्तुत की गई उनका गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।

इसके पश्चात जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के संबंध में माननीय निर्वाचन आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।

ये निर्देश दिए गए -

1- चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं पूर्ण सुरक्षा के वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

2- निर्वाचन के दौरान पुलिस स्तर से वांछित कार्यवाहियों तथा निरोधात्मक कार्यवाहियाँ जिनके अंतर्गत धारा-107/116 एवं 116 (3)  दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में पाबंद मुचलका कराए जाने की कार्यवाही प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

3- अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों बिक्री/तस्करी करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई एवं गुंडा तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमों के अंतर्गत प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

4- चुनाव से पूर्व शस्त्र धारकों का शत प्रतिशत सत्यापन कर शस्त्र जमा कराए जाने की कार्यवाही संपन्न कराने के निर्देश दिए गए

5- जनपद पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की सीमा से लगा होने, मिश्रित आबादी एवं अति संवेदनशील के कारण आगामी चुनाव के दौरान पूर्ण सजगता के साथ ही यथोचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए।

6- गोष्टी में उपस्थित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को लम्बित अभियोगों का समयावधि में  निस्तारण किये जाने एवं थाना क्षेत्रों में आने वाले बाहरी व्यक्तियों के सम्बन्ध में शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

7- गोष्टी में थाना प्रभारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वह जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित समक्ष अधिकारी की बिना अनुमति के किसी भी दशा में अपना थाना क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे। किसी भी घटना की सही एवं तथ्यात्मक जानकारी त्वरित रूप अपने उच्चाधिकारियों को देंगे। 

8- तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जनता के व्यक्तियों से अच्छी पुलिसिंग हेतु सहयोग की अपील की गई।

9- पुलिस एवं स्थानीय जनता व गणमान्य व्यक्तियों के मध्य निरंतर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही जनता की किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर कॉल करने हेतु प्रेरित किया गया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जनपद पुलिस द्वारा चालाये जा रहे ऑपरेशन कामधेनु की सराहना की गयी।

उक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज कुमार अस्वाल, प्रतिसार निरीक्षक विपेन्द्र सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सीट बदलना चाहते हैं हरक, पार्टी को दिए ये विकल्प

Comments