उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसके लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जहां एक और इस्तीफे देने की खबर से पूरे प्रदेश भाजपा सरकार को हिलाकर रख दिया है। तो वहीं, अब हरक सिंह रावत ने अपने चुनाव लड़ने और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। जहां बीते दिनों वह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। तो वहीं अब मंत्री हरक सिंह रावत ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव न लड़ने की बात कही है। साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी को कुछ सीटों पर अपने विकल्प भी बता दिए हैं।
हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं को साफ शब्दों में कह दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसके बावजूद भी अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो उनके द्वारा 4 सीटों का विकल्प पार्टी को दे दिया गया है। इसमें लैंसडाउन, यमुनोत्री, केदारनाथ और डोईवाला विधानसभा सीट शामिल हैं। हालांकि, हरक सिंह रावत ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि पार्टी उन्हें कोटद्वार से ही चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह उसके लिए भी तैयार रहेंगे। हरक सिंह रावत कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव नहीं लड़ा पाएगी तो वह ज्यादा मजबूती के साथ भाजपा को जीत दिलाने के लिए काम कर सकेंगे।
बताते चलें कि 2022 विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। जहां हरक सिंह रावत ने कहा था कि इस बार मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं है जिसके चलते आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव मैं नहीं लडूंगा। साथ ही ये भी कहा कि उनका प्रभाव आज भी पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य की करीब 30 सीटों पर है।