Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : रास्ता भूला चालक, अंधेरी रात में सवारियों की सांस आफत में अटकी

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार से देहरादून जा रही एक मैक्स देहरादून पहुंचने के बजाय लालढांग के जंगल में पहुंच गई। जिससे मैक्स में सवार यात्रियों के डर के कारण हाथ पांव फूल गए। ये घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून जा रही मैक्स लालढांग से 5 किलोमीटर दूर बीहड़ जंगल में फंस गए। वो तो भगवान की कृपा रही की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कर सभी 11 सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद में पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी मैक्स में बैठकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गर्भवतियों को वोट डलवाने में मदद करेगी डोली

 जानकारी मिली है कि कोटद्वार से मैक्स में सवार होकर चालक समेत 11 लोगों देहरादून जा रहे थे। लेकिन, मैक्स चालक सिगड्डी स्त्रोत नाले में पहुंचते ही रास्ता भटक गया। वहीं, यात्रियों ने करीब 5 किलोमीटर आगे घने और बीहड़ जंगल को देख मैक्स रुकवा दी। जिसके बाद मैक्स में सवार किसी यात्री ने अपने रिश्तेदार को घटना की सूचना दी। जिसने श्यामपुर पुलिस को फोन कर इस घटना के बारे में बताया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए श्यामपुर पुलिस ने तुरंत एक टीम मौके पर भेजी। इस दौरान जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब तक मैक्स में सवार यात्रियों की सांसे अटकी की अटकी रही। वहीं, पुलिस के पहुंचे ही यात्रियों की जान में जान आई। बता दें कि जिस क्षेत्र में मैक्स अटक गयी थी वह क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद भी श्यामपुर पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंची। जिसके बाद यात्रियों को वहां से लालढांग लाया गया, जहां से उन्हें दूसरी मैक्स से देहरादून भेजा गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला और इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हुई मुलाकात 

Comments