Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिथौरागढ़ के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। जानकारी अनुसार भूकंप के झटके बुधवार रात 12:39 पर महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।

यह भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित मुनस्यारी और धारचूला में भ महसूस किये गए है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में था। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार फ़िलहाल अभी कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं आयी है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखण्ड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके मससूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अफ्रीका में ऋषभ पंत ने तोड़ डाला माही का रिकॉर्ड 

बताते चलें की भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। राज्य का अधिकतर क्षेत्र जोन चार और पांच में आता है। वहीं उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में अक्सर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

इससे पहले भी विगत पांच दिसंबर को भी  उत्तराखण्ड की धरती भूकंप के झटकों से डोली थी। तब उत्तरकाशी और टिहरी जिले में देर रात भूकंप का झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.8 रही थी।

यह भी पढ़ें - एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से दहला उधम सिंह नगर 


Comments