उत्तर नारी डेस्क
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर(CBO) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 9 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : 13 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे FRI के द्वार
बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI ने CBO के 1226 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। सीबीओ के पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या फिर sbi.co.in/careers पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। SC, ST, OBC या दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी / अन्य श्रेणी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के तहत आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के आधार पर होगी।
वेतन
उम्मीदवारों को मूल वेतन लगभग रु. 36, 000/- और अधिकारी नियमानुसार डी.ए., एच.आर.ए/लीज रेंटल, सी.सी.ए, चिकित्सा एवं अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून : भारतीय सेना को हिस्सा बने 319 बहादुर जांबाज