उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामलों को कम होता देख (FRI) परिसर का दीदार करने वाले पर्यटकों लिए खुशखबरी हैं। जी हां, बता दें कि एक बार फिर पर्यटकों के लिए अब फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट को 13 दिसंबर से खोले जाने का फैसला लिया गया है। जिसके मुताबिक देहरादून स्थित एफआरआई को 13 दिसंबर से खोला जाएगा, लेकिन एक दिन में फिलहाल 200 पर्यटकों की ही लिमिट रहेगी। जहां कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद पर्यटक कैंपस में आ सकेंगे।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग के लिए गया वन विभाग के अफसरों का एक दल दो सप्ताह पहले जब देहरादून लौटा था, तो 11 आईएफएस अफसर संक्रमित पाए गए थे। तब उन्हें एफआरआई में ही क्वारंटाइन कर संस्थान को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। साथ ही देहरादून जिले के इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई, जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी और डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के कारण क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। फ़िलहाल अब न स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जिसके चलते एफआरआई को 13 दिसंबर से खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून : भारतीय सेना को हिस्सा बने 319 बहादुर जांबाज
वहीं कोरोना की स्थिति की बात करें, तो प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 344421 हो गई है। इनमें से 330677 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7411 हो चुकी हैं। इधर, वन विभाग जो कैंपस फिर खोल रहा है, उसमें पर्यटकों के लिए कुछ शर्तें और सीमाएं तय कर दी गई हैं।
कोरोना के कितने मामले कहाँ से
देहरादून में 5, पौड़ी में 3 और पिथौरागढ़ जिले में 2 संक्रमित मिले हैं। जबकि 10 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेकाबू डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, डंपर चालक फरार