Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ब्रह्ममुहूर्त में पिंडी महाभिषेक के साथ श्री सिद्धबली धाम का तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

उत्तर नारी डेस्क

सिद्धों के डांडा के रूप में जाना जाने वाला श्री सिद्धबली मंदिर अगले 3 दिनों तक भव्य मेले से जगमग रहने वाला है। आपको बता दें श्री सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। जिसकी शुरुआत ब्रह्ममुहूर्त में 5 बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ पूरे विधिविधान के साथ हुई है। वहीं शाम को गिंवाई स्रोत पुल से नगर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी, गुलदार ने बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला 

इस शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि मेयर हेमलता नेगी शाम तीन बजे गिंवाई स्रोत पुल के समीप करेंगी। शाम को मंदिर से नगर तक बाबा की शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र यह 10 झांकियां होंगी। जिसमें 16 फीट ऊंचा और 18 फीट लंबा राम मंदिर, सिद्धबाबा का डोला, हनुमान की झांकी, गणपति की झांकी, गंगा अवतरण की झांकी, चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरला की झांकी सम्मिलित है।

महोत्सव के मेला संयोजक अनिल कंसल और महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि तीन से पांच दिसंबर तक सिद्धों का डांडा (सिद्धबली मंदिर की पहाड़ी) सिद्धबाबा के जयघोषों से गुंजायमान रहेगा। महोत्सव को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली मेले को लेकर किया गया रूट डायवर्ट 

Comments