Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कहते हैं प्यार अंधा होता है, दो लड़के आपस में शादी करने की जिद्द पर अड़े

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर के जिले में दो युवकों द्वारा आपस में शादी रचाने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में इस समलैंगिक विवाह को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। समलैंगिक विवाह का यह पहला मामला नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंच गया है। बता दें कि दोनों युवकों ने हाईकोर्ट में शादी के लिए पुलिस सुरक्षा दिए जाने की याचिका दर्ज की थी, जिस पर आज सुनवाई की गयी। वहीं, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एसएसपी उधमसिंह नगर व एसएचओ रुद्रपुर को युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही हाईकोर्ट ने विपक्षियों को नोटिस भेज जवाब तलब करने का आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें - नैनीताल से शिफ्ट हो सकता है हाईकोर्ट, CM धामी लेंगे अंतिम निर्णय 

आपको बता दें कि यह मामला उधम सिंह नगर का है। जहां दो युवकों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों युवक लंबे समय से प्रेम के बंधन में बंधे थे और अब शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते है, लेकिन घरवाले उनकी शादी के खिलाफ खड़े हो गये है। जिसके बाद अब दोनों युवकों द्वारा हाईकोर्ट से पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए दोनों युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये है।

यह भी पढ़ें - अकबर रोड का नाम CDS बिपिन रावत के नाम पर करने की उठी मांग 


Comments