उत्तर नारी डेस्क
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में उत्तराखण्ड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की जन्मतिथि पर सांस्कृतिक व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति आंदोलन के प्रेणता इंद्रमणि बडोनी की तस्वीर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि बीना मित्तल, प्रधानाचार्य रा. बा. इ. का. घमण्डपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बता दें कि कार्यक्रम का संचालन राकेश केष्टवाल व संगीत संयोजन में के. के. शर्मा द्वारा सहयोग किया गया। वहीं, इस मौके पर छात्राओं द्वारा गढ़भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली गीत-नृत्य के माध्यम से स्व. इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें - DGP अशोक कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिये ये निर्देश