Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : देवभूमि का सौरभ बिष्ट बना फ्लाइंग ऑफिसर, अब करेगा देश की रक्षा

उत्तर नारी डेस्क


कहते हैं जिद और जुनून के आगे मंजिलें भी सहज और आसान हो जाती है। आसमां छोटा पड़ जाता है। ऐसे ही जनुनू के बूते कामयाबी का सफर तय किया है पौड़ी के सौरभ बिष्ट ने। सौरभ बिष्ट भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

बता दें कि सौरभ बिष्ट पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत पोखड़ा के मल्ली मीणा गांव के रहने वाले है। उनके पिता हर्षपाल सिंह बिष्ट हाल ही में सेना के गढ़वाल रेजीमेंट से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता दीपा बिष्ट गृहणी हैं। सौरभ बचपन से ही देश सेवा करना चाहते थे। इसके लिये वह अपने पापा की वर्दी देखकर प्रेरित होते थे। सौरभ ने देहरादून से बीटेक करने के बाद साल 2020 में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) परीक्षा पास की। साथ ही उन्होंने एसएसबी की परीक्षा भी पास की। इसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी में चले गए। वहीं कड़ी मेहनत करने के बाद 18 दिसंबर को वह दिन आ ही गया जब सौरभ ने पासिंग आउट परेड पूरी की और फ्लाइंग ऑफिसर का पदभार ग्रहण किया है।

Comments