उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून में एक बुजुर्ग दंपति में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई हैं। जिससे प्रदेशवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि जिस अपार्टमेंट में संक्रमित दंपति हैं, उसका एक फ्लोर सीज़ कर उसे कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं, दंपति के संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की साहसी बेटी मनीषा भारतीय वायुसेना में उड़ाएंगी लड़ाकू विमान
देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती से मिली जानकरी के अनुसार, राजपुर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई हैं। वह दिल्ली में अपने परिवार से मिलकर लौटे थे। वहीं, जब वह दिल्ली से वापस लौट रहे थे तब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीर जांच के लिए भेजा गया, जिसमें दंपति कोरोना संक्रमित पाये गए। जिसके बाद विभाग की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम ने बुज़ुर्ग दंपति के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के ऑफीसर्स से संपर्क किया तो पता चला कि उनके परिवार के 3 सदस्य ओमिक्रॉन से संक्रमित है। जिससे उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज तर्रार पारी से जीता मुकाबला, 4 रन से जीत की दर्ज