Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी, गुलदार ने बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला

उत्तर नारी डेस्क

लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। गांवों में गुलदार का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। गुलदार और बाघ के निशाने में अब तक कई लोग आ चुके हैं। तो वहीं अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां गुलदार ने एक महिला को अपना निवाल बनाया है। महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में  झाड़ियों से बरामद किया गया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

जनकारी अनुसार, घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जहां 65 वर्षीय महिला अपने पोते से मिलने के लिए कोटद्वार आ रही थी। वह बुधवार शाम को भैड़गांव से कोटद्वार के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम तक कोटद्वार नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीण देर रात तक महिला की तलाश में जुटे रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसकी जानकारी जब वन विभाग को दी गई। तो वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो महिला का शव झाडियों से बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा के दरबार में भगतों का स्वागत, कल से तीन दिवसीय महोत्सव शुरू

जहां महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। वहीं महिला के चप्पल और बैग जुआ गांव से लगभग 2 किमी दूर एक स्थान पर मिले हैं और जगह-जगह खून के धब्बे मिले। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। 

वहीं परिजन मनोज कंडवाल ने बताया कि वह सवारी न मिलने के कारण पैदल मार्ग से ही अपने पोते को देखने कोटद्वार जा रही थी। वहीं उप जिलाधिकारी कोटद्वार संदीप कुमार ने पट्टी पटवारी को मौके पर भेजा और घटना की पूरी जानकारी ली, उपजिलाधिकारी ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दीजाएगी। साथ ही वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - भूसे के कमरे में घुसा गुलदार, लाेगों ने हिम्मत दिखाकर कमरे में किया बंद


Comments