Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने बेकाम भूमि पर सार्वजनिक पार्क एवं मिनी स्टेडियम बनाने की रखी मांग

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने नगर आयुक्त कोटद्वार को काशीरामपुर तल्ला के खाता संख्या 183 में 5 एकड़ भूमि पर सार्वजनिक पार्क एवं मिनी स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में कोटद्वार नगर में केंद्रीय विद्यालय निर्माण हेतु शासन द्वारा काशीरामपुर तल्ला में खाता संख्या 183 में करीब 5 एकड़ भूमि को चयनित किया गया था किंतु बाद में उक्त भूमि के सरकारी रिकॉर्ड में नाले के रूप में दर्ज पाए जाने एवं बाढ़ प्रभावित होने के कारण इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। 


बता दें कि वर्तमान में यह भूमि एकदम खाली है एवं इसका बड़ी मात्रा में अराजक तत्वों एवं नशा करने वाले लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त ज़मीन बाढ़ प्रभावित है अतः वहां पर भविष्य में भी कोई सरकारी निर्माण नहीं होना है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त भूमि पर एक सार्वजनिक पार्क एवं एक मिनी स्टेडियम बनाया जाए जिससे कि भूमि का सदुपयोग भी हो सके एवं कोटद्वार नगर को एक सुंदर पार्क एवं मिनी स्टेडियम की सौगात भी मिल सके। वहीं, नगर आयुक्त कोटद्वार को ज्ञापन सौंपते वक़्त उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल समेत रीना जदली, दिया जदली, पुष्पा छेत्री, दीप्ति छेत्री और किरन बिष्ट भी मौजूद रही।

Comments