Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग बेटी हुई गर्भवती, परिजनों के उड़े होश

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज ख़बर सामने आई है। काशीपुर की एक नाबालिग लड़की 8 महीने की गर्भवती मिली है। वहीं, जब परिजनों को पता चला कि उनकी नाबालिक बेटी 8 महीने की गर्भवती है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजनों ने अपनी नााबालिग बेटी से इसके बारे में पूछा तो सच्चाई जानकर वह भौंचक्‍के हैं। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों  के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बांसफोड़ान की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 13 मार्च को मछली बाजार निवासी सुहेल पुत्र अतीक ने उनकी नाबालिग बेटी को रात करीब 8 बजे कपड़े दिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया था। जहां उसने उनकी बेटी को बंधक बनाकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया। साथ ही इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि युवक ने ब्लैकमेल कर उनकी बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। वहीं, घर में किसी को इस बारें में बताने पर उसे और उसके मां पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि, बीती 10 दिसंबर को उनकी बेटी के पेट में अचानक से दर्द हुआ, जिसके बाद वह उसको लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां अल्ट्रासाउंड में किशोरी के 8 महीने की गर्भवती निकली। जिससे परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने बेटी से इस बारें में पूछा तो बेटी ने सारी आपबीती कह डाली और युवक का नाम सोहेल बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सोहेल के खिलाफ धारा 376, 342, 506, आईपीसी तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Comments