Uttarnari header

uttarnari

कनाडा के कॉलेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहें है। आये दिन ठगी और डाटा चोरी से लेकर अन्य कई तरह के फर्जीवाड़े की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। वहीं अब खबर उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जिले से है। जहां एक युवक से कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। युवक का आरोप है कि कनाडा के कॉलेज में एडमिशन और वीजा दिलवाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपये ठग लिए गए है। वहीं जब उसने अपना पैसा मांगा तो उल्टे उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई है। 

यह भी पढ़ें - कार चोरी करने वाले 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार 

पुलिस को दी तहरीर में युवक हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 12वीं करने के बाद विदेश में पढ़ाई की योजना बनाई थी। जिस के लिए उन्होंने आइल्ट्स की परीक्षा भी पास की थी। उन्होंने कनाडा के कॉलेज में एडमिशन और वीजा के लिए अपने रिश्तेदारों के माध्यम से रुद्रपुर के फॉरच्यून एकेडमी से सम्पर्क भी किया। एकेडमी की मुख्य प्रबंधक रुचि सच्चर ने उसे वीजा और एडमिशन दिलवाने के लिए 12 लाख रुपये का ख़र्च बताया था और तीन महीने के अंदर दाखिला और वीजा लगवाने का भरोसा दिलवाया था। जिस पर युवक ने रुचि सच्चर को 20 नवंबर को 7 लाख 15 हजाप रुपये नकद और 4 लाख 85 हजार रुपये रुचि सच्चर के बैंक खाते में जमा किए थे। इसके साथ ही सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, पासपोर्ट आदि भी उनको दे दिए थे। परन्तु जब रुचि ने उसे दो दस्तावेज देते हुए कहा कि उसकी फीस कनाडा के स्कूल में जमा करा दी गई है, लेकिन उसका वीजा कैनेडियन एम्बैसी ने रिजेक्ट कर दिया है। तो इस पर शक होने पर उसने रुचि के दिए कागजात को नेट पर सर्च किया तो कागजात प्रमाणित नहीं हुए। उसे जानकारी मिली कि न तो रुचि सच्चर ने कैनेडियन दूतावास में प्रार्थी की फाइल लगवाई और न ही फीस और जीआईसी जमा की। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि का बेटा प्रत्युष डबराल बना सेना में अधिकारी, दादा से मिली देश सेवा की प्रेरणा

हरप्रीत का आरोप है कि रुचि ने खुद तैयार किए जाली दस्तावेज उसे दे दिए। जब हरप्रीत ने रुचि से पैसे वापस मांगे तो रुचि सच्चर टाल मटोल करती रहीं। जब उसे थोड़ा जोर देकर अपने पैसे मांगे तो रुचि ने उसे रेप केस में फंसवाने की धमकी दे डाली। जिस पर हरप्रीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने आरोपी एकेडमी की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। बता दें पीड़ि‍त यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित मोहम्दी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मुकंदपुर गांव का निवासी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला का विदेश में डंका, मिस यूनिवर्स 2021 को करेंगी जज 


Comments