उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र में देर रात एक कैंटर अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा देर रात पुलिस को 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था।
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस UK04 PA 0268 निजी ट्रेवल्स कंपनी की है, जो देर शाम हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सिर्फ चालक सवार था। फ़िलहाल घायल के परिजनों को घटना की जानकार दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में करवट बदल सकता है मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश और बर्फबारी के आसार