Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में करवट बदल सकता है मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड जारी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय इलाकों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। तो वहीं नए साल पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल राज्य में मौसम सर्द बना रहेगा। साथ ही अलगे चार दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार तीन हजार फीट तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड बीजेपी पर नहीं है हरक सिंह रावत को भरोसा, सामने आई ये बात 

रविवार यानी आज से अगले चार दिन राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 एवं 27 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल के इलाकों में बारिश व बर्फआरी होगा। थर्टी फर्स्ट पर राज्य में मौसम साफ रहने की अनुमान है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में नए साल के जश्न के लिए जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर, पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा 

Comments