Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : “नशा मुक्ति जनजागरुकता” कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजो में “जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 03.12.2021 को थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज सिद्धखाल में जाकर छात्र- छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, महिला अपराध, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपतकालीन नम्बर डायल-112 आदि के बारे में जानकारी देकर बताया कि यदि आपके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार के मनोज जखमोला ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों को किया आकर्षित 

साथ ही छात्र-छात्राओं यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ Uttarakhand Traffic Eye App, गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने व भीड-भाड़ वाली जगह पर उचित दूरी का पालन करने हेतु बताया गया साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी पम्पलेट वितरित कर दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया।

पौडी गढ़वाल पुलिस द्वारा मौके पर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार आमजन को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एडवोकेट रोहित डंडरियाल की चुनाव के दौरान सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी को कम करने की मांग

Comments