उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 08.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर जगदिश सिंह ढकरियाल, के नेतृत्व में गठित कोतवाली बागेश्वर की पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान अभियुक्त आनन्द सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी बिलोना भगवती मन्दिर के नीचे थाना व जिला बागेश्वर उम्र 47 वर्ष को समड मन्दिर बिलोना पुल के पास से 05 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्त आनन्द सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR No- 119/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की मांग, जनरल बिपिन रावत के नाम पर हो सैन्य धाम का नाम